‘मैं आपके बिना कुछ भी नहीं हूं’, अक्षय कुमार ने अपने बर्थडे पर किसके लिए किया खास पोस्ट?

Akshay Kumar Birthday Post: बॉलीवुड के खिलाड़ी यानि अक्षय कुमार ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है. अक्षय को उनकी डेब्यू फिल्म से तो उतनी पहचान नहीं मिली थी, लेकिन साल 1992 में आई फिल्म ‘खिलाड़ी’ ने अक्षय को स्टार बना दिया था और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अक्षय को इंडस्ट्री में 34 साल हो गए हैं और वो आज भी लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. वहीं, 9 सितंबर को एक्टर अपना 58वां जन्मदिन (Akshay Kumar Birthday) मना रहे हैं. ऐसे में उन्होंने एक खास पोस्ट शेयर किया है.

किसके लिए किया खास पोस्ट

अक्षय कुमार ने अपने 58वें बर्थडे (Akshay Kumar) पर इंस्टाग्रम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके करियर में निभाए गए अलग-अलग किरदार नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने लंबा कैप्शन लिखकर अपने फैंस का शुक्रिया किया है. एक्टर ने लिखा- ‘सभी को गुड मॉर्निंग! 58 साल की मेहनत, 34 साल इस इंडस्ट्री में, 150 से ज्यादा फिल्में और गिनती जारी है. उन सभी के लिए जिन्होंने मुझ पर कभी विश्वास किया, जिन्होंने टिकट खरीदे, जिन्होंने मुझे साइन किया, मुझे प्रोड्यूस किया, मुझे निर्देशित किया और मेरा मार्गदर्शन किया, ये जर्नी जितनी मेरी है उतनी आपकी भी है.

 

‘मैं आपके बिना कुछ भी नहीं हूं’- अक्षय
अक्षय कुमार ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- ‘मैं यहां बस आपके हर नेक काम, बिना शर्त समर्थन और प्रोत्साहन भरे शब्दों के लिए आपको हमेशा के लिए ‘शुक्रिया’ कहने आया हूं. मैं आपके बिना कुछ भी नहीं हूं, मेरा जन्मदिन उन सभी के लिए एक समर्पण है जो अब भी मुझ पर विश्वास करते हैं. प्यार और प्रार्थनाएं, आपका अक्षय जय महाकाल.’ इतना ही नहीं अक्षय ने अपने पोस्ट में इस तस्वीर को बनाने के लिए राहुल नंदा का शुक्रिया कहा और उनके टैलेंट की तारीफ की. अक्षय के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही जॉली एलएलबी 3 में नजर आएंगे. ये फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com