विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के समापन सत्र में शामिल होंगे प्रधानमंत्री

नई दिल्ली : राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 जनवरी को शाम यहां भारत मंडपम में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के समापन सत्र में भाग लेंगे।

 

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री इस अवसर पर देशभर से आए लगभग 3,000 युवाओं से संवाद करेंगे। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय प्रवासी समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले युवा प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। चयनित प्रतिभागी राष्ट्रीय महत्व के प्रमुख क्षेत्रों से जुड़े दस विषयगत ट्रैक्स पर प्रधानमंत्री के समक्ष अपनी अंतिम प्रस्तुतियां देंगे और युवा नेतृत्व आधारित सुझाव और विचार साझा करेंगे।

 

प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के दौरान विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग की निबंध संकलन पुस्तिका का विमोचन भी करेंगे। इस संकलन में भारत की विकास प्राथमिकताओं और दीर्घकालिक राष्ट्र निर्माण लक्ष्यों पर युवाओं द्वारा लिखे गए चयनित निबंध शामिल हैं।

 

उल्लेखनीय है कि विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का यह दूसरा संस्करण है, जो देश के युवाओं और राष्ट्रीय नेतृत्व के बीच संरचित संवाद का एक महत्वपूर्ण मंच है। यह पहल प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस के आह्वान के अनुरूप है, जिसमें राजनीति से इतर एक लाख युवाओं को राजनीति से जोड़ने और उन्हें विकसित भारत के लिए अपने विचार प्रस्तुत करने का राष्ट्रीय मंच देने की बात कही गई थी।

 

9 से 12 जनवरी तक आयोजित इस संवाद में देशभर से 50 लाख से अधिक युवाओं की भागीदारी दर्ज की गई है। राष्ट्रीय स्तर के चैम्पियनशिप राउंड में पहुंचे युवा नेताओं का चयन तीन चरणों की कठोर और मेरिट आधारित प्रक्रिया के माध्यम से किया गया, जिसमें देशव्यापी डिजिटल क्विज, निबंध प्रतियोगिता और राज्य स्तरीय विजन प्रस्तुतियां शामिल रहीं।

 

डायलॉग के दूसरे संस्करण में कई नए आयाम जोड़े गए हैं। इनमें डिजाइन फॉर भारत, टेक फॉर विकसित भारत- हैक फॉर ए सोशल कॉज, विषयगत संवाद का विस्तार और पहली बार अंतरराष्ट्रीय सहभागिता शामिल है, जिससे इस मंच का दायरा और प्रभाव और अधिक मजबूत हुआ है।

 

—————

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com