करिश्मा कपूर के बच्चों ने पिता संजय की प्रॉपर्टी में मांगा हिस्सा, सौतेली मां प्रिया पर लगाया फ्रॉड का आरोप

Karishma Kapoor Ex Husband Sunjay Kapur Property: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) के एक्स पति और दिवंगत उद्योगपति संजय कपूर (Sunjay Kapur) का 12 जून 2025 को निधन हो गया था. संजय की मौत के बाद उनकी 30 हजार करोड़ की कंपनी सोना बीएलडब्ल्यू प्रसिजन फोर्जिंग्स (Sona Comstar) को लेकर उनकी मां और तीसरी पत्नी प्रिया के बीच पहले से ही विवाद चल रहा है. इस बीच अब करिश्मा के बच्चे भी सौतेली मां प्रिया कपूर के खिलाफ कोर्ट पहुंच गए हैं.

करिश्मा के बच्चों ने लगाया ये आरोप

इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, करिश्मा कपूर और संजय कपूर के बच्चे समायरा (Samaira) और किआन (Kiaan) ने पिता की प्रॉपर्टी में हिस्सा को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है. दोनों बच्चों की ओर से दावा किया गया है कि उनकी सौतेली मां यानि प्रिया सचदेव ने संजय की वसीयत में जालसाजी की है. उनका कहना है कि उनके पिता द्वारा कथित रूप से बनाई गई वसीयत कानूनी और लीगल दस्तावेज नहीं है. ऐसे में समायरा और किआन ने अदालत से रिक्वेस्ट की है कि उन्हें डॉक्यूमेंट की एक कॉपी दी जाए.

बच्चों ने मांगा 20-20 प्रतिशत हिस्सा
करिश्मा कपूर के बच्चों ने अपनी याचिका में पिता संजय कपूर की संपत्ति में 20-20 प्रतिशत हिस्से की मांग की है. इतना ही नहीं, उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल अर्जी में ये मामला सुलझने तक सभी संपत्तियों को फ्रीज करने और प्रिया को वसीयत पर अमल ना करने की मांग भी की है. बता दें, काफी समय से संजय कपूर के 30 हजार करोड़ के बिजनेस एम्पायर को लेकर उनकी मां, बहनों और बीवी प्रिया सचदेव के बीच विवाद चल रहा है. संजय की मां ने आरपो लगाया था कि प्रिया ने उनसे किसी पेपर्स पर साइन करवाए हैं. वहीं, संजय की बहन, ने भी दावा किया कि उनकी मां को प्रिया सचदेव समेत कई लोगों ने कानूनी कागजों पर साइन करने के लिए मजबूर किया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com