अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से मिलने की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा था कि मुझे विश्वास है कि वाशिंगटन और दिल्ली के बीच जारी व्यापार वार्ता के सफल परिणाम आएंगे. डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका बहुत पक्के मित्र हैं और मैं भी आपसे मिलने के लिए उत्सुक हूं.
पहले जानें क्या बोले थे ड्रोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर एक पोस्ट किया था. पोस्ट में उन्होंने कहा कि ये घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत कर रहे हैं. मुझे विश्वास है कि वाशिंगटन और दिल्ली के बीच हो रही व्यापार वार्ता के अच्छे परिणाम आएंगे. मैं अपने अच्छे दोस्त, प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं. मुझे यकीन है कि दोनों महान देशों की इस बातचीत का अच्छा परिणाण आएगा.
अब जानें पीएम मोदी ने क्या प्रतिक्रिया दी
ट्रंप के इसी बयान पर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि भारत और अमेरिका पक्के दोस्त हैं. मुझे विश्वास है कि हमारी बातचीत भारत-अमेरिका साझेदारी के लिए असीम संभावनाएं पैदा करेंगी. हमारी टीम इन चर्चाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम कर रही हैं. ट्रंप से बातचीत करने के लिए मैं उत्सुक हूं. दोनों देशों के लोगों के लिए एक उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करने के लिए साथ में काम करेंगे.