दलाई लामा ने नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की को दी बधाई

धर्मशाला : तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने शनिवार को नेपाल की पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की को बधाई संदेश भेजा। एक पत्र में उन्होंने नेपाली और तिब्बती लोगों के बीच ऐतिहासिक घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख करते हुए 1959 के बाद तिब्बत से पलायन करने वाले शरणार्थियों के पुनर्वास के लिए नेपाल सरकार और जनता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

दलाई लामा ने सुशीला कार्की को भेजे एक पत्र में लिखा कि जैसा कि आप जानते हैं, नेपाली और तिब्बती लोगों के बीच ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ संबंध रहे हैं। 1959 के बाद तिब्बत से जबरन पलायन करने वाले तिब्बती शरणार्थियों के पुनर्वास हेतु सुविधाएं प्रदान करने के लिए मैं नेपाल सरकार और नेपाल की जनता का बहुत आभारी हूं। वास्तव में हालांकि तिब्बती समुदाय अपेक्षाकृत छोटा है परंतु मेरा मानना ​​है कि यह नेपाल के आर्थिक विकास में उल्लेखनीय योगदान दे रहा है।

धर्मगुरु ने लिखा कि पिछले कुछ वर्षों में नेपाल में जीवन के सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय विकास और समृद्धि बढ़ी है। ऐसी उपलब्धियां तब और भी सार्थक हो जाती हैं जब वे वास्तव में गरीब और ज़रूरतमंद लोगों के जीवन में सुधार लाती हैं। उन्होंने कहा कि मैं इस चुनौतीपूर्ण समय में नेपाल के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने में आपकी सफलता की कामना करता हूं।

उल्लेखनीय है कि सुशीला कार्की, जो पूर्व मुख्य न्यायाधीश हैं, को शुक्रवार रात राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल द्वारा शपथ दिलाई गई थी। भ्रष्टाचार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के बाद पूर्व प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के इस्तीफे के पश्चात यह नियुक्ति हुई। अंतरिम सरकार मार्च 2026 तक नए चुनाव कराने का दायित्व निभाएगी

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com