पीकेएल-12 : जयपुर पिंक पैंथर्स की घरेलू मैदान पर धमाकेदार जीत, यूपी योद्धाज 41-29 से पराजित

जयपुर : प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 में जयपुर पिंक पैंथर्स ने सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में अपने घरेलू दर्शकों के सामने पहली जीत का परचम लहराया। शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में पैंथर्स ने यूपी योद्धाज को 41-29 से मात दी।

नितिन कुमार टीम के हीरो साबित हुए। उन्होंने शानदार रेड्स करते हुए सुपर-10 लगाया। उनके साथ ईरानी ऑल-राउंडर अली सामदी ने 9 अंक जोड़े। डिफेंस में भी जयपुर का जलवा रहा, रेज़ा मिरबघेरी ने 4 टैकल अंक, जबकि दीपांशु खत्री और आर्यन कुमार ने 3-3 टैकल अंक जुटाए।

यूपी योद्धाज की ओर से गगन गौड़ा ने दमदार संघर्ष किया और 15 अंकों के साथ अपना चौथा सुपर-10 पूरा किया। कप्तान सुमित सांगवान ने 4 टैकल अंक हासिल किए, मगर टीम के बाकी खिलाड़ी लय नहीं पकड़ सके।

शुरुआत में यूपी ने बढ़त बनाई। शिवम चौधरी और भवानी राजपूत ने अंक दिलाए, जबकि गगन गौड़ा ने दबाव बढ़ाया। लेकिन जयपुर ने नितिन और सामदी की जोड़ी के दम पर शानदार वापसी की। पहले हाफ तक जयपुर 23-12 से मजबूत बढ़त पर था।

दूसरे हाफ में गगन गौड़ा ने एक के बाद एक सफल रेड्स से यूपी को वापसी की उम्मीद दी। कप्तान सुमित भी डिफेंस में सक्रिय दिखे, लेकिन दीपांशु खत्री के सुपर टैकल ने जयपुर को फिर से मजबूती दिला दी।

अंतिम क्वार्टर में नितिन ने दोहरी चमक बिखेरी। पहले सुपर-10 पूरा किया और फिर निर्णायक ऑल-आउट दिलाते हुए टीम को 41-29 से जीत दिलाई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com