NCERT ने अपनी नई किताबें जारी की हैं, जिन्हें कोर्स में शामिल किया गया है. कई लोग इसका विरोध कर रहे हैं. एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी अब इस लिस्ट में जुड़ गया है. उन्होंने कहा कि नई किताब में मुस्लिमों को विभाजन का दोषी माना गया है.
मीडिया से बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि NCERT का कोर्स बदला गया है. मुस्लिमों को बंटवारे का जिम्मेदार बताया गया है लेकिन मुसलमान विभाजन का जिम्मेदार नहीं है. उन्होंने कहा कि माउंटबेटन बंटवारे के लिए जिम्मेदार हैं. उस वक्त की कांग्रेस सरकार बंटवारे की जिम्मेदार है. हम कैसे जिम्मेदार हो गए बंटवारे के.
जानें क्या है पूरा मामला
बता दें, NCERT के नए पाठ्यक्रम में बंटवारे का जिम्मेदार मोहम्मद अली जिन्ना, कांग्रेस लीडरशिप और वायसराय माउंटबैटन को जिम्मेदार माना गया है.
असम के भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी को बताया
17 अगस्त को असम विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नुमल मोमिन सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी को जिन्ना का नया अवतार कहा था. मोमिन ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि राहुल गांधी मोहम्मद अली जिन्ना की भूमिका निभा रहे हैं. वे जिन्ना का नया अवतार हैं.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal