शिमला में दो अलग-अलग जगह से तीन बच्चे लापता

शिमला;  शिमला जिले में दो अलग-अलग स्थानों से तीन बच्चों के लापता होने के मामले सामने आए हैं। दोनों मामलों में पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पहला मामला शिमला जिले के कुपवी थाना क्षेत्र का है। यहां एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी दो बेटियां परीक्षा देने के लिए स्कूल गई थीं। इनमें से एक बेटी घर लौट आई, जबकि दूसरी वापस नहीं आई। परिजनों ने जब तलाश की तो उसका मोबाइल फोन भी बंद पाया गया। इस पर थाना कुपवी में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

दूसरा मामला शिमला के ढली थाना क्षेत्र का है। यहां नेपाल के रहने वाले दो श्रमिक परिवार भट्टाकुफ़र क्रशर के पास फोरलेन निर्माण साइट पर टेंट में रहते हैं। उनकी शिकायत के अनुसार 12 सितंबर को काम से लौटने पर उनके दो नाबालिग बेटे टेंट से गायब पाए गए। परिजनों ने बताया कि बच्चे पहले भी घर से चले गए थे लेकिन अगले दिन लौट आए थे। इस बार वे वापस नहीं आए।

पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली है और लापता बच्चों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस टीम आसपास के क्षेत्रों और संभावित स्थानों पर बच्चों को खोजने में जुटी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को इन बच्चों के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com