गौतमबुद्ध नगर, थाना सेक्टर -20 क्षेत्र के निठारी गांव में बीती रात को एक व्यक्ति सोते समय अपने घर की चौथी मंजिल की छत से संदिग्ध परिस्थितियों में गिर गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि रामनाथ शर्मा पुत्र वासुदेव शर्मा उम्र 45 वर्ष निठारी गांव में रहते थे। वह मूल रूप से जनपद मधुबनी बिहार के रहने वाले थे। बीती रात को वह संदिग्ध परिस्थितियों में सोते समय अपने घर की छत से चौथी मंजिल से नीचे गिर गए। उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 20 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
