Tanushree Dutta on Bigg Boss: ‘बिग बॉस’ का हर सीजन सुर्खियों में छाया रहता है. इन दिनों सीजन 19 (Bigg Boss 19) धमाल मचा रहा है और लोगों को एंटरटेन कर रहा है. इस बीच अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने भी बिग बॉस को लेकर बड़ा खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने दावा किया है कि पिछले 11 सालों से उन्हें शो ऑफर हो रहा है लेकिन वो इसमें हिस्सा नहीं लेना चाहती हैं. एक्ट्रेस ने इस दौरान बड़ा बयान दिया और कहा कि वो अपनी प्राइवेसी और सिद्धांतों से समझौता नहीं करना चाहती हैं. चलिए जानते हैं, क्यों बिग बॉस नहीं करना चाहती हैं एक्ट्रेस.
क्यों ठुकराया बिग बॉस का ऑफर
हाल ही में तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड ठिकाना को दिए इंटरव्यू में रियलिटी शो बिग बॉस को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें 11 साल से बिग बॉस में आने के ऑफर मिल रहे हैं, लेकिन उन्होंने हर बार इसे ठुकरा दिया है. एक्ट्रेस ने कहा- ‘मैं ऐसी जगह नहीं रह सकती. मैं तो अपने परिवार के साथ भी नहीं रहती. मुझे बिग बॉस में कभी दिलचस्पी नहीं थी और न ही कभी होगी.मुझे बिग बॉस की स्टाइलिस्ट का भी फोन आया है, जिन्होंने मुझसे रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि वह मेरे खान-पान का ध्यान रखेंगी. मैंने कहा कि अगर वे मुझे चांद का एक टुकड़ा भी दे दें, तो भी मैं नहीं जाऊंगी.’
बेड शेयर करने को लेकर क्या कहा?
तनुश्री दत्ता ने आगे कहा- ‘मैं इतनी ‘सस्ती’ नहीं कि किसी रियलिटी शो के लिए किसी पुरुष के साथ एक ही बिस्तर पर सोऊं. वहां औरत और आदमी एक ही हॉल में सोते हैं, वे वहीं सोते हैं, वहीं लड़ते हैं. मैं ऐसा नहीं कर सकती. क्या मैं उस तरह की महिला लगती हूं जो किसी रियलिटी शो के लिए किसी पुरुष के साथ एक ही बिस्तर पर सोऊंगी? मेरी प्राइवेसी मेरे लिए अनमोल है.’ इस दौरान तनुश्री ने दावा किया कि बिग बॉस के मेकर्स ने उन्हें 1.65 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था. बता दें, तनुश्री दत्ता ने साल 2005 में इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया. लेकिन मी टू के बाद से ही हसीना विवादों में रहने लगी हैं.