मणिपुर में सुरक्षा बलों ने लूटे गए हथियार किये बरामद, एनआरएफएम कार्यकर्ता और उसके साथी भी गिरफ्तार

इंफाल : मणिपुर में सुरक्षा बलों ने आतंकवाद विरोधी अभियानों के दौरान इंफाल पूर्व जिले से एक सक्रिय उग्रवादी और उसके साथियों को गिरफ्तार किया है। अभियान के दौरान हथियार और गोल-बारूद भी बरामद किये गये हैं। मणिपुर पुलिस के प्रवक्ता ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

मणिपुर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार 15 सितंबर को सागोलमंग पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कोंगबा मारू पर्वत श्रृंखला और उसके आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने चार लूटे गए हथियार और अन्य गोला-बारूद बरामद किया है। बरामद की गई वस्तुओं में मैगज़ीन सहित एक 5.56 मिमी इंसास राइफल, मैगज़ीन सहित एक 9 मिमी पिस्तौल, मैगज़ीन सहित दो .303 राइफलें, एक 12-बोर सिंगल बैरल की बंदूक, विभिन्न कैलिबर के ग्यारह ज़िंदा कारतूस तथा पांच अन्य ज़िंदा कारतूस शामिल हैं।

वहीं एक दिन पहले, 14 सितंबर को सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित संगठन नेशनल रिवोल्यूशनरी फ्रंट ऑफ़ मणिपुर (एनआरएफएम) के एक सक्रिय कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया था। इसकी पहचान इंफाल पूर्व के केइराओ बित्रा अवांग लेइकाई निवासी निंगथौजम यंबा सिंह उर्फ बॉय उर्फ सनायंबा (44) के रूप में हुई है।

एक समन्वित अनुवर्ती कार्रवाई में, जबरन वसूली की गतिविधियों में शामिल उसके सनायंबा के दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान नोंग्मीकापम नरेश मैतेई (38) और युमनाम तेजकुमार सिंह उर्फ बोबो (48) के रूप में हुई, दोनों इंफाल पूर्व जिले के सिंगजामेई वांगमा क्षेत्र लेइकाई के निवासी हैं।

उनके कब्जे से भी सुरक्षा बलों ने विभिन्न हथियार और अन्य सामान बरामद किए हैं, जिसमें तीन राउंड से भरी एक मैगजीन वाली .32 पिस्तौल, चार मोबाइल फ़ोन और एक आधार कार्ड शामिल हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये गिरफ़्तारियां और बरामदगी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में जबरन वसूली से संबंधित गतिविधियों पर अंकुश लगाने और अवैध हथियारों की बरामदगी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। लूटे गए हथियारों के स्रोत और गिरफ्तार व्यक्तियों के व्यापक नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच जारी है।——————–

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com