‘बीते 10 वर्षों में पकड़ा गया 1.65 लाख करोड़ का ड्रग्स’, ANTF के सम्मेलन में बोले गृह मंत्री अमित शाह

Home Minister Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) के प्रमुखों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान गृह मंत्री शाह ने कहा कि 2019 से हमने संस्थागत लड़ाई को मजबूती देने की शुरुआत की. उसके बाद प्राथमिक तैयारी मे एक दो साल जाने के बाद इस सम्मेलन की शुरुआत हुई है.

‘साथ मिलकर सिद्ध होगा नशा मुक्त भारत का संकल्प’

गृह मंत्री शाह ने कहा कि ड्रग्स के खिलाफ हमारी लड़ाई और पीएम मोदी का नशा मुक्ति भारत का संकल्प तभी सफल हो सकता है जब इस लड़ाई को एनसीबी और गृह मंत्रालय नहीं बल्कि इस काम से जुड़े सभी विभाग और एंटी नारकोटिक्स की पूरी टीम इस संकल्प को अपना संकल्प बनाएं. तभी नशा मुक्त भारत का संकल्प सिद्ध हो सकता है.

युवा पीढ़ी को ड्रग्स से बचाना बहुत जरूरी- गृह मंत्री शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, पीएम मोदी ने 2047 में भारत को विकसित करने का लक्ष्य तय किया है. ऐसा भारत जो पूरी दुनिया में हर क्षेत्र में पूरी तरह से विकसित हो. ऐसा भारत जिसकी सुरक्षा की दीवारें इतनी अभेद होंगी, जिन्हें लांघने की कोई कल्पना भी न कर सके. गृह मंत्री ने कहा कि अगर ऐसे भारत का निर्माण करना है तो हमारी युवा पीढ़ी को ड्रग्स से बचाना बहुत जरूरी है.

ड्रग्स की सप्लाई करने वाले क्षेत्र हमारे नजदीक- गृह मंत्री
शाह ने कहा कि किसी भी राज्य की तरक्की की नींव उस देश की युवा पीढ़ी ही होती है. अगर हमारी आने वाली नस्लें ही खोखली हो जाएंगी तो देश खोखला हो जाएगा. दुनिया में ऐसे कई उदाहरण हैं. गृह मंत्री शाह ने कहा कि दिन क्षेत्रों से ड्रग्स की सबसे ज्यादा सप्लाई होती है वे क्षेत्र हमारे नजदीक है. हमारी आबादी इतनी बड़ी है, युवा भी भारी संख्या में हैं. अगर एक सीमा से ज्यादा ये बढ़ जाता है तो इससे उभरने में हमें लंबा समय लगेगा.

पिछले दस वर्षों में पकड़ा गया 1.65 लाख करोड़ का ड्रग्स
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देशभर के लगभग 372 जिलों में नशा मुक्त भारत अभियान चल रहा है. दस करोड़ लोग और तीन लाख शैक्षणिक संस्थान इसके साथ जुड़े हुए हैं. गृह मंत्री ने कहा कि ये भी पर्याप्त नहीं है इसे सभी जिलों में चलाया जाना चाहिए और सभी शैक्षणिक संस्थानों तक हमारी पहुंच होनी चाहिए. शाह ने कहा कि 2004 से 2013 तक ड्रग्स की मात्रा देश में 26 लाख थी. 2014 से 2025 तक एक करोड़ ग्राम से ज्यादा ड्रग्स हमने पकड़ी है. शाह ने कहा कि इससे पता चलता है कि कोशिश करते हैं सफलता मिलती है जो चार गुना बड़ी है. गृह मंत्री शाह ने कहा कि तब 10 साल में 40 हजार करोड़ रुपये का ड्रग्स पकड़ा गया, लेकिन बीते 10 वर्षों में एक लाख 65 हजार करोड़ रुपये मूल्य का ड्रग्स पकड़ा गया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com