धनश्री को देख पवन सिंह को आई एक्स गर्लफ्रेंड की याद, लोगों ने अक्षरा सिंह की तरफ किया इशारा

Pawan Singh-Dhanashree Verma: भोजपुरी के स्टार पवन सिंह इन दिनों रियलिटी शो राइज एंड फॉल (Rise And Fall) में नजर आ रहे हैं. इस शो ने ‘बिग बॉस’ तक को पीछे छोड़ दिया है. इसके लिए शो के होस्ट अश्नीर ग्रोवर ने पवन सिंह को श्रेय दिया है. इस बीच घर में पवन सिंह और युजवेंद्र चहल की एक्स पत्नी और एक्ट्रेस धनश्री का बॉन्ड लोगों को पंसद आ रहा है. इस बीच दोनों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भोजपुरी स्टार ने धनश्री की तुलना एक्स गर्लफ्रेंड से की.

धनश्री से इंप्रेस हुए पवन सिंह

‘राइज एंड फॉल’ में हाल ही में एक पूल पार्टी हुई थी, जहां सभी कंटेस्टेंट्स की तरह धनश्री भी थिरकीं. उनका डांस देख पवन सिंह इंप्रेस हो घए और उन्होंने खुलकर धनश्री की सराहना की. पवन सिंह ने कहा- ‘क्या धना जी, आपका तो जवाब ही नहीं है. क्या झूमते हो.’ फिर धनश्री ने कहा- ‘पवन जी तो मेरी तारीफ ही करते रहते हैं. मुझसे कहते हैं आपकी स्माइल, फेस, आवाज, गाना. सब अच्छा है. तारीफ किसे पसंद नहीं आती है. वो बड़ी इज्जत के साथ सामने वाले की सराहना करते हैं.’ इस दौरान धनश्री मजाक करते हुए कहती कि अगर पवन सिंह तारीफ ही करते रहेंगे तो वो उनसे कैसे लड़ेंगी.

 

एक्स गर्लफ्रेंड की याद दिलाती है धनश्री
वहीं, पवन सिंह ने धनश्री को बताया कि उनकी आवाज बहुत खूबसूरत है. एक्टर ने कहा- ‘आपकी आवाज मुझे किसी की याद दिलाता है, जो मेरे करीब था. आपका वोकल 75 प्रतिशत उनकी तरह है.’ ये बात सुनक आदित्य नारायण ने कहा कि धनश्री की आवाज पवन सिंह को उनकी एक्स की याद दिलाती है. वहीं, अब ये वीडियो देख लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि पवन सिंह यहां अक्षरा सिंह कि बात कर रहे हैं. कमेंट में हर कोई एक्ट्रेस को टैग कर रहा है. वहीं, कुछ ये भी कह रहे हैं कि एक्टर शो के लिए अक्षरा के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com