बॉक्स ऑफिस पर ‘मिराय’ का जादू बरकरार, तीसरे दिन भी की शानदार कमाई

तेलुगु अभिनेता तेजा सज्जा इन दिनों अपनी फिल्म ‘मिराय’ को लेकर सुर्खियों में हैं। 12 सितंबर को रिलीज हुई इस फैंटेसी एक्शन-एडवेंचर फिल्म को जहां समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है, वहीं दर्शकों ने भी इसे हाथोंहाथ लिया है। रिलीज के पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत करने वाली इस फिल्म की तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े भी आ गए हैं, जिसमें बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, ‘मिराय’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 16.50 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 44.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इस फैंटेसी एक्शन-एडवेंचर ने पहले दिन 13 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन दर्ज किया था, जबकि दूसरे दिन इसकी कमाई बढ़कर 15 करोड़ रुपये रही। फिल्म का अनुमानित बजट करीब 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

‘मिराय’ का निर्देशन कार्तिक गट्टामनेनी ने किया है। फिल्म में मांचू मनोज, रितिका नायक, श्रिया सरन, जयराम, जगपति बाबू, राजेंद्रनाथ जुत्शी, पवन चोपड़ा और तनजा केलर जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आते हैं। पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनी यह फिल्म एक युवा योद्धा की कहानी है, जिसे 9 पवित्र शास्त्रों की रक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। खास बात यह है कि मेकर्स ने इसके सीक्वल ‘मिराय: जैथरया’ का ऐलान भी कर दिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com