उत्तराखंड में लगातार मूसलाधार बारिश से तबाही, राज्य भर में 15 लोगों की मौत, 16 लापता, इमारतें बहीं

देहरादून : देहरादून सहित प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार रात से बारिश का दौर जारी है। इससे कईं स्थानों पर सामान्य जन जीवन प्रभावित हुआ है। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार लगातार भारी बारिश के कारण राज्य में 15 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से देहरादून जिले में 13 लोगों की मौत हुई है और लापता 16 अन्य लोगों की तलाश जारी है।

शासन और प्रशासन की ओर से राहत व बचाव अभियान युद्ध स्तर पर किया जा रहा है और लगभग 900 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है।मूसलाधार बारिश से देहरादून जिले के मालदेवता, सहस्रधारा, मजयाड़ा और कार्लीगाड़ में जानमाल का काफी नुकसान हुआ है। बारिश और भूस्खलन से सड़कों, पुलों, सरकारी और निजी परिसंपत्तियों को भारी क्षति हुई है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद से कार्लीगाड़ में फंसे 70 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून जिले के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की गति तेज करने के निर्देश दिए।

इस बीच, आपदाग्रस्त क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं को जल्द बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। मौसम विभाग ने 20 सितंबर तक प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का चेतावनी दी है।

ज्योतिर्मठ में वाहन दुर्घटना, एक की मौत ज्योतिर्मठ के मारवाड़ी पुल से एक वाहन अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। वाहन में 6 लोग सवार थे। पांच घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि एक शव एसडीआरएफ ने बरामद कर पुलिस को सौंप दिया है। उप निरीक्षक कुलदीपक पांडे के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम ने अभियान चलाया। —-

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com