करला नदी में डूबा व्यक्ति, तलाश जारी

जलपाईगुड़ी ;

(हि.स)। जलपाईगुड़ी के वार्ड नंबर एक के रायकत पाड़ा इलाके में शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति कपड़े धोते समय करला नदी में बह गया। लापता व्यक्ति का नाम कृष्णा रजक (35) है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, लगातार हो रही भारी बारिश के कारण करला नदी का जलस्तर बढ़ गया था। पेशे से धोबी कृष्णा रजक आज सुबह करीब छह बजे कपड़े धोने नदी में गया था। उसी दौरान वह अचानक नदी में डूब गया। घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय निवासियों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। घटना की सूचना पर पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। बचाव दल व्यक्ति की तलाश कर में जुट गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com