पीएम मोदी 25 काे करेंगे माही-बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना का शिलान्यास

बांसवाड़ा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को बांसवाड़ा जिले के नापला गांव में माही-बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी कुल 1 लाख 22 हजार 441 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

इनमें राजस्थान के लिए 1 लाख 8 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं और राज्य सरकार के 30 हजार करोड़ रुपये के 48 विकास कार्य शामिल हैं।माही-बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 42,000 करोड़ रुपये है। इस परियोजना में 700-700 मेगावाट की चार अत्याधुनिक इकाइयां होंगी, जिनकी कुल क्षमता 2800 मेगावाट होगी। यह परियोजना ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन के बिना स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन करेगी। इस परियोजना के निर्माण और संचालन से न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि पूरा जनजातीय अंचल आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेगा। इस ऐतिहासिक मौके पर, प्रधानमंत्री 15 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र भी प्रदान करेंगे।

 

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित यात्रा से पहले बांसवाड़ा जिले के नापला में तैयारियों का जायजा लिया था। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर बनाए जा रहे मंच का निरीक्षण किया और स्थानीय प्रशासन से बैठने की व्यवस्था, पार्किंग और हेलीपैड की तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने सुरक्षा इंतज़ामों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि यह ऐतिहासिक कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com