स्वदेशी वस्तुएं खरीदें तो भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने से कोई रोक नहीं सकता: अमित शाह

गांधीनगर : केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह ने देशवासियों का आह्वान किया है कि वे घर पर एक भी विदेशी वस्तु खरीद कर न ले जाएं। उन्होंने कहा कि अगर देशवासी सिर्फ स्वदेशी वस्तुएं खरीदनी शुरू कर दें तो भारत को दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने से कोई रोक नहीं सकता। शाह ने खुशी जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जीएसटी में खाद्य वस्तुओं पर कर हटा दिया है और किसानों की सभी वस्तुओं पर कर आधा कर दिया है। वह मंगलवार रात गुजरात के गांधी नगर जिले में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

इससे पहले शाह ने गांधीनगर जिले के कलोल स्थित भारतमाता टाउनहॉल में 144 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने मौजूद जनसमूह से कहा, ”एक सांसद के रूप में कलोल को उतना समय नहीं दे पाता। लेकिन मैं यह निश्चित रूप से कह सकता हूं कि मेरे 10 साल पूरे होते ही आप सबको हिसाब-किताब करने का पूरा हक है। इन 10 वर्षों में यदि देशभर के सभी संसदीय क्षेत्रों में सबसे अधिक विकास कार्य कहीं हुए होंगे, तो हमारे गांधीनगर में हुए होंगे। इसकी जिम्मेदारी मेरी और मेरे साथियों की है।” दीपावली हर्षोल्लास से मनाने का आह्वान करते हुए उन्होंने फिर एक बार स्वदेशी अपनाकर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में सहयोगी बनने की अपील की। कार्यक्रम में गांधी नगर जिला भाजपा अध्यक्ष अनिलभाई पटेल, गांधीनगर दक्षिण के विधायक अल्पेशभाई ठाकोर, अमूल के चेयरमैन अशोकभाई चौधरी, गांधीनगर कलेक्टर मेहुल के. दवे आदि मौजूद रहे।

कलोल नगरपालिका की बदलेगी सूरतशाह ने कलोल नगरपालिका क्षेत्र के लिए लगभग 53 करोड़ रुपये की लागत वाली पांच योजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें 35 करोड़ रुपये की लागत से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, 11 करोड़ रुपये की लागत से ज्योतेश्वर तालाब का निर्माण, और एक रैन बसेरा शामिल है। इसके अलावा, सफाई उपकरण और विभिन्न बोरवेल के काम पूरे हो चुके हैं और आज उनका लोकार्पण हुआ है। साथ ही, स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री विकास योजना और एयूडीए अनुदान के अंतर्गत 91 करोड़ रुपये की लागत से कई अन्य कार्य शुरू किए गए।

अमित शाह ने कहा कि वर्ष 2029 तक कलोल को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के समन्वय के साथ एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने की योजना तैयार की गई है। कलोल में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 350 बिस्तरों वाला एक विशाल अस्पताल बनाने की शुरुआत हो चुकी है। यह दो साल में तैयार हो जाएगा। इस अस्पताल में विश्वस्तरीय उपकरण और सर्वश्रेष्ठ डॉक्टर उपलब्ध होंगे। अस्पताल की पैथोलॉजी लैब अहमदाबाद के सिविल अस्पताल से भी बेहतर होगी। आयुष्मान भारत कार्ड और गुजरात सरकार के कार्ड के तहत 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज इस अस्पताल में संभव होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com