चंडीगढ़, 25 सितंबर (हि.स.)। मोहाली में गुरुवार की सुबह अज्ञात युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते एक जिम के मालिक पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिम मालिक विक्की को चार गोलियां लगी हैं। उसे एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के कारण पीजीआई रेफर कर दिया गया है।
मोहाली पुलिस ने घटना की जांच करते हुए एक सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ली है।
पुलिस के अनुसार विक्की 7 साल से मोहाली के फेज-2 में जिम चला रहा है। उसके परिवार में माता-पिता, पत्नी और 2 बेटे हैं। एक बेटा 4 साल का तो दूसरा एक साल का है। जिम मालिक विक्की आज सुबह जिम के बाहर अपनी कार में लेटा हुआ था, तभी बाइक पर आए बदमाशों ने उस पर गोलियां चला दीं। जिम मालिक की टांगों में गोलियां लगी हैं। मौके पर मौजूद मार्केट फेज-2 के चौकीदार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इस बीच मौके पर मौजूद जिम ट्रेनर ने गंभीर रूप से घायल हालत में मालिक को एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। बाद में उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया है।
पुलिस के जांच अधिकारी जसवंत सिंह ने कहा कि घायल व्यक्ति अस्पताल में है। सीसीटीवी कैमरे चेक कर रहे हैं। अभी पता कर रहे हैं कि कितने लोग थे और कहां से आए। कार को कब्जे में ले लिया गया है। प्राथमिक जांच में मामला आपसी रंजिश का लगता है।