बिहार में सरकार बनी तो महिलाओं को हर माह 2500 पेंशन: प्रियंका गांधी

पूर्वी चंपारण : बिहार में पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित हर घर अधिकार यात्रा के दौरान अपने सम्बोधन में शुक्रवार को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित बिहार में डबल इंजन की सरकार पर कथित तौर पर वोट चोरी का आरोप लगाया है। भाई राहुल गांधी को सच्चा देशभक्त बताते हुए कहा कि वे सत्ता की लड़ाई नहीं लड़ रहे है, वे तो संविधान और आपके अधिकारो को बचाने की लड़ाई लड़ रहे है।

प्रियंका गांधी ने कहा कि आज देश की जमीन एक रूपये में गिरवी रखी जा रही है। अडानी, अम्बानी जैसे उद्योगपतियों के लिए सरकार काम कर रही है। कथित तौर पर वोट चोरी करने वालो को आपने सत्ता की चाबी सौंपी है। आपके रोजगार, जमीन, नौकरी सहित अन्य सुविधाओं की चोरी कर ली है। बिहार में दो माह के अंदर चुनाव होना है, तो डबल इंजन की सरकार ने महिलाओं को दस हजार रूपये देने लगी है। इनकी सरकार बीस साल से बिहार में सत्ता पर काबिज है, ऐसे में इसके पहले उन्होंने ऐसा क्यों नहीं किया? ये कथित तौर पर वोट चोरी कर सत्ता में आना चाहते है, जबकि इनकी चोरी पकड़ी गई है। अब लोगों को पैसा देकर वोट की कीमत लगा रहे है।

प्रियंका गांधी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में जाकर देख लिजिए। वहां भाजपा की सरकार है। लेकिन युवाओं को कोर्स की मुताबिक तीन साल में डिग्री नहीं मिल रही। डिग्री मिलती है तो नौकरी नहीं, नौकरी के लिए परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद नियुक्त नहीं हो रही है। वहीं कांग्रेसनीत सरकार ने शिक्षा का माहौल तैयार कर दिया। बीमार लोगों के इलाज के लिए पच्चीस लाख रुपये तक का खर्च देती है। महिलाओं को भी रोजगार और आरक्षण का अवसर मिला है। बिहार में अगर हमारी सरकार बनती है तो अंग्रेजी बेस्ड सरकारी स्कूल बनाए जाएंगे। युवाओं को रोजगार की व्यवस्था भी बिहार में बनेगी, ताकि पलायन बंद हो सके।उन्होने कहा कि हमारा वादा है कि पूर्व की तरह चीनी मिल और फैक्ट्रियों का बिहार में जाल बिछाया जाएगा, ताकि अन्य राज्यों के फैक्ट्रियों में रोजगार के लिए युवाओं को जाना नहीं पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सभी जाति-धर्म के लिए बेहतर कार्य करेगी। बापू की धरती पर आकर सौभाग्यशाली समझ रही हूं। यहां के पूर्वजो की कुर्बानी, मेरे परिवार की कुर्बानी को देश के लोग भूले नहीं है, इसी का परिणाम है कि मोदी सरकार आज दुसरे दलो के दम पर सत्ता में है।उन्होने महती सभा में उपस्थित सभी महिलाओं को बहना के नाम से पुकारते हुए कहा कि इस बार झांसा में नहीं आयेंगी तो आने वाला समय आपसबो के लिए काफी बेहतर होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com