पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की 93 वीं जयंती, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि, राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को याद किया

Manmohan Singh Birth Anniversary: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की आज (शुक्रवार) को 93वीं जयंती है. इस अवसर पर पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही पीएम मोदी ने राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को भी याद किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर कहा कि, “पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि. हम उनके लंबे सार्वजनिक जीवन के दौरान राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को याद करते हैं.”

पाकिस्तान के चकवाल जिले में हुआ था जन्म
बता दें पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का जन्म ब्रिटिश भारत के पंजाब प्रांत में 26 सितंबर 1932 को हुआ था. ये स्थान अब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में है. डॉ. मनमोहन सिंह एक प्रख्यात अर्थशास्त्री थे. वह 1982 से 1985 तक भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर रहे. जबकि 1991 से 1996 के बीच वह भारत के वित्त मंत्री भी रहे. इस दौरान उन्होंने व्यापक आर्थिक सुधारों को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनकी इस उपलब्धि की वजह से पूरी दुनिया में उन्हें पहचान मिली. वे भारत के 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम कई लोगों के लिए उस दौर के परिवर्तनकारी बदलावों का पर्याय बन गया. क्योंकि मनमोहन सिंह की सरकार ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम (नरेगा) को लागू किया. जिसका नाम बाद में बदलकर मनरेगा कर दिया गया. इसके अलावा उन्होंने 2005 में सूचना का अधिकार अधिनियम (RTI) जैसी ऐतिहासिक पहल की. जिससे सरकार और जनता के बीच पारदर्शिता में उल्लेखनीय सुधार हुआ.

कांग्रेस अध्यक्ष ने भी दी पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी. खरगे ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को विनम्रता और बुद्धिमत्ता का प्रतीक बताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, डॉ. मनमोहन सिंह “भारत के आर्थिक परिवर्तन के एक सौम्य वास्तुकार” थे. उन्होंने अपने कार्यों को शब्दों से ज़्यादा प्रभावशाली बनाया और आर्थिक सुधारों के उनके दृष्टिकोण ने न केवल देश के लिए अवसरों के द्वार खोले, बल्कि एक समृद्ध मध्यम वर्ग का निर्माण किया और अनगिनत परिवारों को गरीबी से बाहर निकाला.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com