लखनऊ; उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर की तबीयत में सुधार होने के बाद रविवार को मेदांता अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
चिकित्सा अधीक्षक मेदांता की ओर से जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, “ सुभासपा अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को रविवार 21 दिसम्बर को दोपहर 3.55 बजे मेदांता अस्पताल लखनऊ के आपातकालीन विभाग में लाया गया।”
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया की उनका इलाज अस्पताल के विशेषज्ञ डाक्टर अनूप कुमार ठक्कर व डाक्टर राकेश मिश्रा (न्युरोलॉजी) की देखरेख एवम् निगरानी मे चल रहा था। मेदांता अस्पताल के विशेषज्ञ डाक्टरों के अथक प्रयासों से उनकी सेहत में सुधार हुआ है एवं आज उन्हें स्थिर स्थिति में डिस्चार्ज किया जा रहा है।
ग़ौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में जाकर वहाँ भर्ती कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर से मुलाक़ात की थी और उनका हालचाल पूछा था। मुलाक़ात के दौरान योगी के साथ कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद थे।
राजभर के भर्ती होने की सूचना पाकर अस्पताल में सरकार के कई मंत्रियों ने पहुंच कर उनके इलाज के बारे में जानकारी लेते हुए शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी।
दरअसल उप्र सरकार के पंचायती राज मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को चक्कर आने और चलने में दिक्कत की शिकायत पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक उन्हें लेकर राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे थे ।