छत्तीसगढ़ के कांकेर में हुई मुठभेड़ में 14 लाख के इनामी तीन नक्सली ढेर

कांकेर : छत्तीसगढ़ के कांकेर में रविवार काे सुरक्षाबलाें के साथ नक्सलियों की हुई मुठभेड़ में 14 लाख के इनामी तीन नक्सली मारे गए। मारे गये नक्सलियों में एक महिला नक्सली एवं दो पुरुष नक्सलियों के शव के साथ मुठभेड़ स्थल से एक एसएलआर, एक .303 रायफल, एक 12 बोर बंदूक, अन्य हथियार, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, माओवादी साहित्य, प्रचार सामग्री एवं दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गईं हैं।

कांकेर एसपी आई. कल्याण एलिसेला ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना मिली थी। नक्सलियों की खोज

के लिए रविवार सुबह जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर छिंदखड़क के जंगल में कांकेर-गरियाबंद डीआरजी एवं बीएसएफ जवानों की संयुक्त टीम सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान जंगल में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ के उपरांत घटनास्थल से दाे पुरुष एवं एक महिला नक्सली के शव बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि मारे गये नक्सलियाें की शिनाख्त 8 लाख रूपये के इनामी डीवीसीएम सरवन मडकम उर्फ विश्वनाथ उर्फ बुधराम पुनेम एसीएम, सीतानदी/रावस समन्वय एरिया कमेटी सचिव। 5 लाख के इनामी एसीएम राजेश उर्फ राकेश हेमला एसीएम, नगरी एरिया कमेटी/गोबरा एलओएस कमांडर और एक लाख रूपये की इनामी पार्टी सदस्य बसंती कुंजाम उर्फ हिडमें पीएम, समन्वय/प्रोटेक्शन टीम, मानपुर नुआपाड़ा सदस्य शामिल हैं।

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, सुन्दरराज पी. ने कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों और प्रतिकूल मौसम के बावजूद बस्तर में तैनात पुलिस एवं सुरक्षाबल अतुलनीय निष्ठा और दक्षता के साथ कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में सुरक्षाबलों का पलड़ा भारी है जबकि माओवादी कैडर लगातार जमीन, संसाधन और जनसमर्थन खो रहे हैं। आईजीपी ने रेखांकित किया कि आज माओवाद पतन के कगार पर है और कैडर दिन-प्रतिदिन अलग-थलग और निराश होते जा रहे हैं। उन्होंने शेष माओवादियों से अपील की कि वे इस वास्तविकता को स्वीकार करें, हिंसा का मार्ग त्यागकर सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाएं और मुख्यधारा से जुड़ें। साथ ही उन्हाेंने नक्सलियाें काे चेतावनी देते हुए कहा कि जो अवैध और हिंसक गतिविधियां जारी रखेंगे ताे उन्हें निर्णायक ढंग से निपटाया जाएगा और कठोर परिणाम भुगतने होंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com