प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को नवरात्रि महाअष्टमी की शुभकामनाएं दीं

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह शारदीय नवरात्रि की महाअष्टमी के उपलक्ष्य में हर किसी के जीवन में सुख और शांति की कामना की। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, ” सभी देशवासियों को नवरात्रि की महाअष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में सुख, शांति और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए।”

प्रधानमंत्री मोदी ने शक्ति उपासना के इस महापर्व पर शारदीय नवरात्रि के आरंभ से ही देवी के हर स्वरूप के अवसर पर देशवासियों के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने देवी मां के चरणों को नमन करते हुए उनसे कामना कि सभी के दुखों को हरें। लोगों के जीवन में नए तेज का संचार करें। देवी माता के आशीर्वाद से सबका कल्याण हो। उन्होंने यह भी प्रार्थना कि देवी मां सभी को अदम्य साहस का आशीष प्रदान करें। सबके जीवन में आत्मबल का संचार करें।

शारदीय नवरात्रि को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है। मान्यता है कि यह त्योहार देवी दुर्गा की राक्षस महिषासुर पर नौ दिनों तक चली लड़ाई में विजय का प्रतीक है। दसवें दिन (विजयादशमी या दशहरा) महिषासुर के वध का उत्सव मनाया जाता है। इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। प्रत्येक दिन एक विशेष देवी को समर्पित होता है।

यह त्योहार शरद ऋतु के आगमन का भी प्रतीक है। कई भक्त इस दौरान उपवास, प्रार्थना और अनुष्ठान करके आध्यात्मिक नवीनीकरण करते हैं। गुजरात में इस पर्व पर गरबा और डांडिया रास जैसे पारंपरिक लोक नृत्य बड़े पैमाने पर आयोजित किए जाते हैं। पश्चिम बंगाल में मंडप सजाए जाते हैं। उत्तर भारत में रामलीला का मंचन किया जाता है। दशहरा पर रावण के पुतले जलाए जाते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com