Bigg Boss 19 Updates: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों काफी चर्चा में है. वहीं हाल ही में वीकेंड का वार का प्रोमो जारी किया गया, जिसमें सलमान खान घर के कई कंटेस्टेंट्स पर जमकर बरसते नजर आए. इसके साथ ही इस बार मृदुल तिवारी और नेहल चुडासमा, सलमान की फटकार बच नहीं पाये. मृदुल जहां मंच पर ही फूट-फूटकर रो पड़े, वहीं नेहल को उनके ‘तान्या ऑब्सेशन’ को लेकर खरी-खोटी सुनाई गई. चलिए आपको डिटेल में इसके बारे में बताते हैं.
मृदुल तिवारी की आंखों से छलके आंसू
सामने आए प्रोमो में देखा जा सकता है कि सलमान खान, मृदुल तिवारी के गेम को लेकर नाराज हैं. उन्होंने मृदुल से कहा, ‘जब तुम घर जाओगे और शो देखोगे, तब तुम्हें खुद पर शक होगा कि तुम शो में थे भी या नहीं.’ वहीं सलमान की ये बात सुनकर मृदुल तिवारी काफी भावुक हो गए और मंच पर ही रोने लगे. उन्होंने हाथ जोड़ते हुए कहा, ‘भाई जी, मैं आज तक किसी से लड़ा नहीं हूं. मेरे घरवालों ने लड़ना नहीं सिखाया. मैं नहीं लड़ सकता.’
इस पर सलमान ने जवाब दिया कि शो में लड़ाई करना जरूरी नहीं, लेकिन अपनी राय तो रखनी चाहिए. उनका कहना था कि घर के मुद्दों पर स्टैंड लेना ही इस शो का हिस्सा है.
नेहल चुडासमा को सलमान की फटकार
इसके बाद सलमान खान ने नेहल चुडासमा को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, ‘नेहल, आप सिर्फ तान्या के पीछे ही पड़ी हुई हैं. हर मुद्दे में बस ‘तान्या-तान्या’ कर रही हैं. हम आपके इस ऑब्सेशन को क्या नाम दें?’ सलमान की इस टिप्पणी ने साफ कर दिया कि दर्शकों को एकतरफा गेम दिखाना शो की रणनीति के खिलाफ है.
गाली-गलौज पर भी जताई नाराजगी
इसके अलावा सलमान खान ने अमाल मलिक, जीशान कादरी और अभिषेक बजाज को घर के अंदर गाली-गलौज करने पर फटकार लगाई. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ऐसा व्यवहार शो की गरिमा के खिलाफ है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.