Kantara Chapter 1: साउथ एक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara Chapter 1) मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. इसके पहले पार्ट ‘कांतारा’ को लोगों ने खूब पसंद किया था और फैंस इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जो अब सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है. फिल्म की कहानी से लेकर ऋषभ शेट्टी की एक्टिंग ने तो लोगों का दिल जीता ही है. इसके अलावा जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है वो हैं, फिल्म की लीड एक्ट्रेस राजकुमारी ‘कनकवती’. चलिए जानते हैं, इनके बारे में-
कौन हैं ऋषभ की हीरोइन?
‘कांतारा चैप्टर 1’ में ऋषभ शेट्टी के साथ लीड रोल में एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत (Rukmini Vasanth) नजर आ रही है. फिल्म में एक्ट्रेस राजकुमारी ‘कनकवती’ का रोल निभा रही है. एक्ट्रेस की खूबसूरती, सादगी और एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है. फिल्म में उनका लुक एक महारानी की तरह लग रहा है. इसके अलावा फिल्म में एक्ट्रेस एक्शन करती भी नजर आ रही है. लोगों को ऋषभ शेट्टी के साथ रुक्मिणी की जोड़ी भी बेहद पसंद आ रही है.
कौन हैं रुक्मिणी वसंत?
रुक्मिणी वसंत का बैकग्राउंड आर्मी से हैं, उनके पिता कर्नल वसंत वेंगुपाल साल 2007 में जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में भारी हथियारों से लैस घुसपैठियों को रोकते हुए शहीद हुए थे. रुक्मिणी की बात करें तो उनकी स्कूली शिक्षा आर्मी स्कूल, एयर फोर्स स्कूल और सेंटर फॉर लर्निंग में हुई हैं. इसके बाद उन्होंने लंदन के रॉयल एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स से एक्टिंग में डिग्री हासिल की. साल 2019 में रुक्मिणी ने बीरबल फिल्म से एक्टिंग की शुरुआत की थी और वो कन्नड़ , तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम करती हैं. इसके अलावा उन्हें बघीरा, भैराठी रणागल और अप्पुडो इप्पुडो एप्पुडो जैसी फिल्मों में देखा गया है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal