बॉक्स ऑफिस पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ का जलवा, वीकेंड से पहले ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री

साउथ सिनेमा के स्टार ऋषभ शेट्टी इन दिनों सुर्खियों में हैं और वजह है उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’, जिसने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। फिल्म ने आते ही तूफानी शुरुआत की और मात्र दो दिनों में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। दशहरे पर रिलीज हुई यह फिल्म जहां दर्शकों का दिल जीत रही है, वहीं इसके साथ रिलीज हुई ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का जादू फीका पड़ गया है।

‘कांतारा चैप्टर 1’ की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने पहले दिन 61.85 करोड़ रुपये कमाए थे। दूसरे दिन भले ही आंकड़ा थोड़ा गिरा और फिल्म ने 45 करोड़ रुपये जुटाए, लेकिन कुल मिलाकर महज दो दिनों में फिल्म का भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 106.85 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। फिल्म अपने 125 करोड़ रुपये के बजट के बेहद करीब है।

खास बात यह है कि फिल्म को सबसे ज्यादा पसंद कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में किया जा रहा है। पहले दिन कन्नड़ में इसने 19.6 करोड़ रुपये और हिंदी में 18.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो किसी भी फिल्म के लिए शानदार आंकड़ा माना जाता है। ‘कांतारा चैप्टर 1’ ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ का सीक्वल है और इसका निर्देशन खुद ऋषभ शेट्टी ने किया है। फिल्म में रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवैया भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ 2 अक्टूबर को दशहरे पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ के साथ रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले दिन 9.25 करोड़ रुपये की कमाई कर अच्छी शुरुआत की, लेकिन दूसरे ही दिन इसका ग्राफ नीचे आ गया और महज 5.25 करोड़ रुपये का कारोबार कर पाई। बड़े स्तर पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ से टकराने का असर इस फिल्म की कमाई पर साफ नजर आ रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com