राजद कार्यकर्ताओं के असंतोष पर भाजपा का तंज, कहा- सूत न कपास जुलाहों में लट्ठम-लट्ठा

नई दिल्ली : बिहार चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने इलाके के नेता को लेकर विरोध किया जा रहा है। ऐसे में शनिवार को एक बार फिर से पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास का घेराव किया। इस घटना पर तंज कसते हुए केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बिहार में जो हो रहा है, वह लोग आश्चर्य के साथ देख रहे हैं। युवाओं, महिलाओं, किसानों, गरीबों का सशक्तिकरण ये सभी देखकर विपक्ष कुंठित है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री शिवराज ने शनिवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि परिवारवाद यहां कुर्सीवाद में उलझ गया है। किडनी देने वाली बेटी का भी तिरस्कार हो रहा है। मुख्यमंत्री पद का दावेदार कौन होगा, किसको कहां से सीट मिलेगी, इसको लेकर पार्टी और इंडी गठबंधन में महाभारत चल रहा है। कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यकर्ताओं में असंतोष जगजाहिर है। शिवराज सिंह ने पूरा विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार बिहार में रिकॉर्डतोड़ बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनने जा रही है, लेकिन वहां राजद के अंदर लड़ाई देख कर लगता है कि सूत न कपास जुलाहों में लट्ठम-लट्ठा।

शिवराज सिंह ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राहुल गांधी की कुंठा देश में नहीं, विदेश में निकल रही है। वो अपरिपक्व हैं, जो विदेशों में जाकर देश को बदनाम करने का पाप और अपराध कर रहे हैं, जो देश को दुनिया में बदनाम करते हैं, जनता उन्हें कभी स्वीकार नहीं करती।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com