श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर पुलिस द्वारा 8 से 16 अक्टूबर तक आयोजित 10वीं अखिल भारतीय पुलिस गेम्स (जूडो क्लस्टर) में वाराणसी के गौरव मौर्या (आईटीबीपी) ने कराते स्पर्धा के कुमिते 60 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर नया इतिहास रचा।
गौरव ने क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड पुलिस को 5-7 से, सेमीफाइनल में असम राइफल्स को 6-7 से, और फाइनल में सीआरपीएफ के खिलाड़ी को 6-8 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
इस प्रतियोगिता की तैयारी के लिए गौरव ने ओडिशा में आयोजित नेशनल कैंप में दिन-रात कठिन अभ्यास किया। उन्होंने बताया कि इस सफलता के पीछे उनके परिवार, कोच और टीम के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
उनकी इस जीत से आईटीबीपी बल और वाराणसी का नाम पूरे प्रदेश में गर्व से ऊँचा हु
आ है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal