ग्रेटर नाेएडा में 13 से लगेगा आईएचएफ आइटम निर्यात मेला, मुरादाबाद के एक हजार कारोबारी लेंगे हिस्सा

मुरादाबाद : ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आईएचएफ आइटम निर्यात मेला 13 अक्टूबर से शुरू हाेगा। इस मेले में मुरादाबाद के लगभग एक हजार कारोबारी प्रतिभाग करेंगे। वहीं इस निर्यात मेले में 120 देशों से ग्राहकों के आने की उम्मीद है।

हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) के अध्यक्ष मुरादाबाद निवासी डॉ नीरज विनोद खन्ना ने रविवार को उक्त जानकारी दी। उन्हाेंने बताया कि टैरिफ के बाद उपजी विषम परिस्थितियों के बीच आयोजित हो रहा आईएचएफ आइटम निर्यात मिला बहुत ही महत्वपूर्ण होगा। ईपीसीएच ने इस मेले के प्रचार प्रसार के लिए खूब जोर आजमाइश की। चीन और लंदन में रोड शो तक किए गए। अमेरिका के साथ टैरिफ को लेकर चल रही तनातनी के बीच दूसरे देशों के ग्राहकों से सीधा संपर्क साधा गया। उन्हाेंने बताया कि इस निर्यात मेले में आस्ट्रेलिया, जर्मनी, सऊदी अरब समेत विभिन्न देशों के ग्राहक जुटेंगे।

मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट एसोसिएशन के महासचिव व ईपीसीएच के मुख्य संयोजक अवधेश अग्रवाल ने बताया कि आईएचएफ आइटम निर्यात मेल को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। इस मेले में मुरादाबाद के कारोबारियाें को बहुत उम्मीदें हैं, उम्मीद है जो पूरी होंगी। यह मेला आने वाले महीना में काम की दिशा तय करेगा। निर्यातकों की उम्मीदें सकारात्मक है और इस बार भी बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com