‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने पहले दिन 8.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया

बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक-ड्रामा फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ दिवाली के शुभ अवसर पर 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म के ट्रेलर और गानों ने पहले ही दर्शकों के बीच उत्सुकता पैदा कर दी थी। अब फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन सामने आ गया है, और शुरुआती आंकड़े बताते हैं कि फिल्म ने उम्मीद से बेहतर शुरुआत की है।

 

पहले दिन का कलेक्शन

 

सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने अपने पहले दिन 8.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। यह आंकड़ा फिल्म के कुल 30 करोड़ रुपये के बजट के हिसाब से एक मजबूत शुरुआत माना जा रहा है। हालांकि, फिल्म की टक्कर एक तरफ आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की ब्लॉकबस्टर ‘थामा’ से थी, वहीं दूसरी ओर ऋषभ शेट्‌टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से बनी हुई है। इसके बावजूद हर्षवर्धन और सोनम की इस फिल्म ने अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है।

 

कहानी और प्रदर्शन पर दर्शकों की राय

 

‘एक दीवाने की दीवानियत’ एक रोमांस, जुनून और बदले से भरी कहानी है, जिसमें प्रेम की तीव्रता और भावनाओं का टकराव देखने को मिलता है। दर्शकों ने सोशल मीडिया पर फिल्म के संगीत, सिनेमैटोग्राफी और हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की केमिस्ट्री की सराहना की है। हालांकि कुछ दर्शकों ने इसे ‘वन-टाइम वॉच’ बताया है, लेकिन कुल मिलाकर फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म में हर्षवर्धन और सोनम के अलावा शाद रंधावा और सचिन खेडेकर भी अहम भूमिकाओं में हैं। निर्देशन की कमान मिलाप मिलन जावेरी ने संभाली है, जबकि इसे प्ले डीएमएफ के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। संगीत और संवाद दोनों ही दर्शकों को आकर्षित कर रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com