पेशावर : पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के हांगू ज़िले में शुक्रवार काे एक पुलिस वाहन को निशाना बनाकर किए गए बम हमलाें में एक पुलिस अधीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मी मारे गए और दाे अन्य घायल हाे गए।
खबराें के मुताबिक बम धमाकाें से पहले हांगू के गुलमीना इलाके में एक पुलिस चाैकी काे निशाना बनाया गया। बाद में जब पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन्स) असद ज़ुबैर और अन्य अफसर घटनास्थल के लिए रवाना हुए ताे उनके वाहन काे दरबान इलाके के पास बमाें से उड़ा दिया गया।
धमाकों में ज़ुबैर और दो पुलिस अन्य पुलिसकर्मी मारे गए जबकि दो अन्य घायल हुए हैं।
घायल अफ़सरों को इलाज के लिए तुरंत हांगू के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस बीच गृह मंत्री मोहसिन नकवी और प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुरने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए मारे गए पुलिसकर्मियाें काे श्रद्धांजलि अर्पि
त की है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal