‘पेड्डी’ के मेकर्स ने जान्हवी कपूर का दमदार लुक किया रिलीज

जाह्नवी कपूर इन दिनों अपने करियर के एक रोमांचक मोड़ पर हैं। वरुण धवन के साथ उनकी पिछली फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी, लेकिन अभिनेत्री ने साबित कर दिया कि वह जोखिम लेने से नहीं डरतीं। अब वह अपनी अगली फिल्म ‘पेड्डी’ के जरिए एक बिल्कुल नए अवतार में नज़र आने वाली हैं, जो दर्शकों को उनका अब तक का सबसे देसी और जज़्बाती रूप दिखाने वाली है।

 

‘पेड्डी’ में जाह्नवी का देसी और दमदार लुक

 

फिल्म के निर्माताओं ने जाह्नवी कपूर का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। दो नए पोस्टरों में अभिनेत्री को बेहद देसी अंदाज़ में देखा जा सकता है, मिट्टी से सनी साड़ी, माथे पर बड़ा सा बिंदी, और आंखों में आत्मविश्वास की चमक। एक पोस्टर में वह जीप पर खड़ी होकर हाथ जोड़ती नज़र आती हैं, मानो अपने गांव की शेरनी हों, जबकि दूसरे में वह हाथ सिर पर टिकाए, धूप में किसी सोच में डूबी दिखती हैं। फिल्म में जाह्नवी का किरदार अचियम्मा नाम की एक गांव की लड़की का है, जो निडर, तेज-तर्रार और अपने विचारों पर अडिग है। यह किरदार न सिर्फ उनके अभिनय कौशल की नई परतें खोलेगा, बल्कि उन्हें एक सशक्त ग्रामीण नायिका के रूप में पेश करेगा, जो अपने हक और सपनों के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।

 

राम चरण संग पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगी जाह्नवी

 

‘पेड्डी’ में जाह्नवी के अपोजिट साउथ सुपरस्टार राम चरण हैं, जो फिल्म में एक बहादुर और भावनात्मक रूप से जटिल किरदार निभा रहे हैं। दोनों सितारों की जोड़ी को लेकर पहले से ही काफी चर्चा है, क्योंकि यह पहली बार होगा जब राम चरण और जाह्नवी कपूर बड़े पर्दे पर साथ दिखेंगे। प्रशंसकों को उम्मीद है कि इनकी केमिस्ट्री स्क्रीन पर बिजली की तरह चमकेगी। निर्माताओं ने घोषणा की है कि ‘पेड्डी’ 27 मार्च 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म को हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम में एक साथ रिलीज़ किया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com