नई डेट के साथ लौट आई फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की आगामी रोमांटिक-ड्रामा फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ को लेकर दर्शकों का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। फिल्म की घोषणा के बाद से ही यह जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस उत्साहित हैं। अब फिल्म से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है।

 

फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। पहले यह फिल्म 31 दिसंबर 2025 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब इसे एक हफ्ता पहले, यानी 25 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में उतारा जाएगा। खुद कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी शेयर की और बताया कि क्रिसमस के मौके पर दर्शकों को एक खास सिनेमैटिक गिफ्ट दिया जाएगा। कार्तिक के पोस्ट के बाद ट्रेड एनालिस्ट और सिनेमाघर मालिकों में भी एक्साइटमेंट बढ़ गई है, क्योंकि फिल्म क्रिसमस वीक पर रिलीज़ होने से फेमिली और युवाओं की बड़ी भीड़ सिनेमाघरों का रुख कर सकती है।

 

दिलचस्प बात यह है कि अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ भी इसी तारीख यानी 25 दिसंबर 2025 को रिलीज़ हो रही है। ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच दमदार बॉक्स ऑफिस क्लैश देखने को मिलेगा।

 

‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का निर्देशन समीर विद्वांस कर रहे हैं, जिन्होंने इसके पहले कार्तिक के साथ ‘सत्यप्रेम की कथा’ जैसी हिट फिल्म दी थी। यह जोड़ी फिर से इमोशन, रोमांस और म्यूजिक का खूबसूरत मिश्रण पेश करने की तैयारी में है। फिल्म को करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्वा मेहता प्रोड्यूस कर रहे हैं। ऐसे में यह प्रोजेक्ट स्टार कास्ट, निर्देशक और बड़े प्रोडक्शन हाउस के कॉम्बिनेशन के चलते और भी चर्चा में

है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com