एफटीए वार्ता की प्रगति की समीक्षा के लिए न्यूजीलैंड पहुंचे पीयूष गोयल

नई दिल्‍ली : केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते के वार्ता की प्रगति की समीक्षा के लिए अपने समकक्ष टॉड मैक्ले से मिलने मंगलवार को न्यूजीलैंड पहुंच गए हैं। गोयल 5 से 8 नवंबर तक न्यूजीलैंड की अपनी पहली आधिकारिक दौरे पर हैं।

पीयूष गोयल ने बुधवार को ‘एक्स’ पोस्ट पर लिखा कि वर्तमान में चल रही मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) बातचीत की प्रगति की समीक्षा के लिए न्यूजीलैंड में आकर प्रसन्नता हो रही है। अपने अच्छे मित्र और समकक्ष टॉड मैक्ले के गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए मैं उनका आभारी हूं। उन्होंने कहा कि दोनों देश एक व्यापक, पारस्परिक रूप से लाभकारी आर्थिक साझेदारी की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए तत्पर हैं। पीयूष गोयल ने आगे कहा कि मैं दोनों देशों के बीच सहयोग और निवेश के नए रास्ते तलाशने के लिए उद्योग जगत के नेताओं और निवेशकों से भी मिलूंगा।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच एफटीए बातचीत का चौथा दौर तीन नवंबर को ऑकलैंड में शुरू हुआ। दोनों देशों के बीच एफटीए वार्ता औपचारिक रूप से 16 मार्च को शुरू की गई थी। वित्त वर्ष 2024-25 में न्यूजीलैंड के साथ भारत का द्विपक्षीय व्यापारिक व्यापार 1.3 अरब अमेरिकी डॉलर रहा है, जो पिछले वित्‍त वर्ष की तुलना में करीब 49 फीसदी की वृद्धि है।

न्यूजीलैंड को भारत के प्रमुख निर्यातों में वस्त्र, कपड़े एवं घरेलू वस्त्र, दवाइयां, चिकित्सकीय सामग्री, परिष्कृत पेट्रोल, कृषि उपकरण और मशीनरी जैसे ट्रैक्टर तथा सिंचाई उपकरण, मोटर वाहन, लोहा एवं इस्पात, कागज उत्पाद, इलेक्ट्रॉनिक, झींगे, हीरे और बासमती चावल शामिल हैं। वहीं, प्रमुख आयातों में कृषि उत्पाद, खनिज, सेब, कीवी, मांस उत्पाद जैसे भेड़ का मांस, मटन, दूध एल्ब्यूमिन, लैक्टोज सिरप, कोकिंग कोल, लट्ठे एवं लकड़ी, ऊन और ‘स्क्रैप’ धातुएं हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com