चिकित्सकीय उपचार के लिए ‘आगमन पर वीजा’ पर किया जा सकता है विचार: गोयल

नई दिल्‍ली : केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका जैसे देशों के मरीजों को चिकित्सकीय उपचार के लिए आगमन पर वीजा (वीजा ऑन अराइवल) की सुविधा देने पर विचार किया जा सकता है।

 

गोयल ने यहां भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के वार्षिक स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह विचार सीआईआई के वार्षिक स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन में सामने आया। उन्‍होंने कहा, ‘‘आगमन पर वीजा का विचार अच्छा है। हम इसे आगे बढ़ाएंगे। कई देशों के लिए हम आगमन पर वीजा की अनुमति देते हैं। हम ई-वीजा की अनुमति भी देते हैं। इन दोनों पर विचार किया जा सकता है। अमेरिका के लिए अधिकतर यूरोपीय देशों के लिए… वैसे सभी के लिए नहीं… अधिकतर देशों के लिए जहां हमें काफी सुविधा है और जहां विस्तृत जांच-पड़ताल या पूछताछ की आवश्यकता नहीं है।’’

 

गोयल ने भारतीय उद्योग परिसंघ को इस विचार पर काम करने और सरकार के साथ साझा करने का सुझाव दिया। वाणिज्‍य मंत्री ने कहा, ‘‘जाहिर है हमें यह देखना होगा कि क्या प्रमाणन होंगे और वे कौन से देश हैं जिनके लिए हम इसकी अनुमति दे सकते हैं

।’’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com