कैपिलरी टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 14 नवंबर को खुलेगा, मूल्‍य दायरा 549-577 रुपये प्रति शेयर

नई दिल्‍ली : बेंगलुरु स्थित सॉफ्टवेयर कंपनी कैपिलरी टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 14 नवंबर को खुलेगा। निवेशक इसमें मंगलवार, 18 नवंबर तक निवेश के लिए बोली लगा सकते हैं। कंपनी ने इसके लिए मूल्‍य का दायरा (प्राइस बैंड) 549–577 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इसके शेयर 21 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।

 

कैपिलरी टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड के 2 रुपये अंकित मूल्य वाले इस आईपीओ में निवेश करने के लिए न्यूनतम 25 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 25 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगाई जा सकती है। कंपनी ने अपने पहले इश्‍यू के लिए मूल्य का दायरा 549 से 577 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी इस इश्यू में 345 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करेगी। इस इश्यू में ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) भी होगा। इसके तहत पेरेंट कंपनी कैपिलरी टेक्नोलॉजीज इंटरनेशनल और ट्रुडी होल्डिंग्स 92.28 लाख शेयर बेचेंगे।

 

कंपनी की योजना इस नए निर्गम से प्राप्त आय का उपयोग क्लाउंड इंफ्रास्ट्रक्चर पर 143 करोड़ रुपये, रिसर्च और प्रोडक्ट्स एंड प्लेटफॉर्म के डेवलपमेंट पर 71.6 करोड़ रुपये और कंप्यूटर सिस्टम्स के पर्चेज पर 10.3 करोड़ रुपये खर्च करने की है। इसके अलावा बाकी पैसे का इस्तेमाल कंपनी सामान्य कारोबारी जरूरतों के लिए करेगी।

 

उल्‍लेखनीय है कि कैपिलरी टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड एक सॉफ्टवेयर उत्पाद कंपनी है जो अपने उपभोक्ता और चैनल भागीदारों की वफादारी विकसित करने के लिए मुख्य रूप से वैश्विक स्तर पर उद्यम ग्राहकों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई)-आधारित क्लाउड-नेटिव सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस (SaaS) उत्पाद और समाधान प्रदान करती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com