सात राज्यों की आठ सीटों पर उपचुनाव संपन्न, मिजोरम के डाम्पा में सबसे ज्यादा, तेलंगाना के जुबली हिल्स में सबसे कम मतदान

नई दिल्ली : देश के सात राज्यों की आठ विधानसभा सीटों पर मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से उपचुनाव हुए। मिजोरम की डाम्पा सीट पर सबसे ज्यादा 82.34 प्रतिशत वोटिंग और तेलंगाना की जुबली हिल्स सीट पर सबसे कम 48.44 प्रतिशत मतदान हुआ। आठों सीटों के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

 

चुनाव आयोग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के बडगाम में 75.08 प्रतिशत, नगरोटा में 50.02 प्रतिशत, राजस्थान के अंता में 80.32 प्रतिशत, झारखंड के घाटशिला में 74.63 प्रतिशत, तेलंगाना के जुबली हिल्स में 48.44 प्रतिशत, पंजाब के तरनतारन में 60.95 प्रतिशत, मिजोरम के डाम्पा में 82.34 प्रतिशत और ओडिशा के नुआपाड़ा में 78.92 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

 

जम्मू-कश्मीर के नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में दिवंगत विधायक देवेंद्र सिंह राणा के निधन के बाद उपचुनाव कराया गया। भाजपा ने उनकी बेटी देवयानी राणा को उम्मीदवार बनाया है, जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस से शमीम बेगम और जेकेएनपीपी से हर्ष देव सिंह मैदान में हैं।

 

राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर भाजपा की ओर से मोरपाल सुमन और कांग्रेस की ओर से पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया मैदान में हैं। यह सीट भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा की अयोग्यता के कारण खाली हुई थी। मिजोरम के मामित जिले की डाम्पा सीट पर रिकॉर्ड मतदान दर्ज हुआ। यह उपचुनाव सत्तारूढ़ जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के लिए अहम माना जा रहा है। जुलाई में एमएनएफ विधायक ललरिंतलुआंगा सैलो के निधन के बाद यह सीट रिक्त हुई थी।

 

ओडिशा की नुआपाड़ा सीट पर बीजू जनता दल (बीजद) और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला है। यह चुनाव मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक दोनों के लिए राजनीतिक प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है।

 

झारखंड की घाटशिला सीट पर झामुमो और भाजपा के बीच मुकाबला है। यह उपचुनाव झामुमो विधायक और पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद कराया गया।

 

पंजाब के तरनतारन में आम आदमी पार्टी के विधायक कश्मीर सिंह सोहल के निधन के बाद खाली हुई थी। यहां आप, कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल सहित 15 उम्मीदवार मैदान में हैं।

 

तेलंगाना की जुबली हिल्स सीट पर कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के बीच सीधा मुकाबला है। भाजपा ने यहां एल. दीपक रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि बीआरएस की ओर से सुनीता गोपीनाथ मैदान में हैं। कांग्रेस उम्मीदवार नवीन यादव को एआईएमआईएम का समर्थन प्राप्त है।—————

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com