नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन शुक्रवार को विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में 30वें सीआईआई (भारतीय उद्योग परिसंघ) साझेदारी शिखर सम्मेलन 2025 के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
उपराष्ट्रपति सचिवालय ने गुरुवार को बताया कि 14 से 15 नवंबर तक आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का आयोजन सीआईआई द्वारा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) और आंध्र प्रदेश सरकार के साथ साझेदारी में किया जा रहा है।
सीआईआई शिखर सम्मेलन व्यापार और निवेश के भविष्य को आकार देने के लिए विचारकों, नीति निर्माताओं, उद्योग जगत के दिग्गजों और वैश्विक साझेदारों को एक साथ लाएगा। इस शिखर सम्मेलन का विषय प्रौद्योगिकी, विश्वास और व्यापार: नई भू-आर्थिक व्यवस्था का मार्गदर्शन है। इस प्रमुख कार्यक्रम में 45 सत्र और 72 अंतरराष्ट्रीय वक्ताओं के भाग लेने की उम्मीद है, जिसमें 45 देशों के 300 विदेशी प्रतिभागियों सहित 2,500 प्रतिनिधि शामिल हों
गे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal