बिहार चुनाव में बसपा उम्मीदवार को हराने का षड़यंत्र कार्यकर्ताओं ने किया विफल: मायावती

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) बिहार विधानसभा चुनाव में एक सीट जीतने में सफल रही है। पार्टी प्रमुख ने मायावती ने उम्मीदवार हराने के विरोधी पार्टी और प्रशासन पर कैमूर ज़िले की रामगढ़ विधानसभा सीट से बसपा उम्मीदवार को हराने का प्रयास करने का आराेप लगाया।

 

रविवार को पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्हाेंने कहा कि विरोधी पार्टी और प्रशासन एकजुट होकर वोटों की बार-बार गिनती कराने के बहाने बसपा के उम्मीदवार को हराने का पूरा प्रयास किया गया, लेकिन पार्टी के बहादुर कार्यकर्ताओं का पूरे समय तक डटे रहने से विरोधियों का यह षडयंत्र सफल नहीं हो सका।

 

बसपा प्रमुख मायावती ने बिहार में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर अपनी पाेस्ट में लिखा, ‘बसपा उम्मीदवार अपने विरोधियों को कड़ी टक्कर देने के बावजूद चुनाव नहीं जीत सके। अगर चुनाव पूरी तरह से फ्री एण्ड फेयर होता तो बसपा और भी कई सीटें ज़रूर जीतती, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इससे पार्टी के लोगों को घबराने की ज़रूरत नहीं बल्कि आगे और भी अधिक तैयारी के साथ काम करना है।’

 

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कैमूर ज़िले की रामगढ़ विधानसभा सीट (संख्या 203) पर बसपा उम्मीदवार सतीश यादव को जीत दिलाने के लिये पार्टी के सभी लोगों को बधाई और पूरे तहेदिल से आभार। पदाधिकारी- कार्यकर्ता आगे भी बिहार की जनता की सेवा में पूरे जी-जान से लगे रहे ताकि बिहार में बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर और कांशीराम के सपनों की, ’सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ की धरती ब

न सके।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com