ठाणे जिले के अंबरनाथ में कार कई वाहनों से टकरा कर पलटी, 4 की मौत, 3 घायल

मुंबई : ठाणे जिले के अंबरनाथ में नगर निकाय के चुनाव प्रचार कर रहे उम्मीदवार की कार बीती रात कई वाहनों को टक्कर मारते हुए पलट जाने से 4 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। इस घटना की जांच अंबरनाथ पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

 

अंबरनाथ के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस (एसीपी) शैलेश काले ने शनिवार को बताया कि एक्सीडेंट में कार ड्राइवर समेत 04 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में दुर्घटनाग्रस्त वाहन पूरी तरह से कुचल गए हैं। मृतकों के शव बरामद कर सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तीन और लोग घायल हुए हैं और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

 

इस घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंबरनाथ नगर परिषद चुनाव के लिए शिवसेना शिंदे समूह की उम्मीदवार किरण चौबे अपने ड्राइवर लक्ष्मण शिंदे के साथ चुनाव प्रचार के लिए मटका चौक के पास बुवा पाड़ा इलाके की ओर कार से जा रही थीं, तभी कार चालक का पैर अचानक एक्सीलेटर में फंस गया और कार अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित कार कई दोपहिया वाहनों को कुचलते हुए डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।

 

मृतकों की पहचान ड्राइवर शिंदे, चंद्रकांत अनारके (57) और शैलेश जाधव (45), और सुमित चेलानी (17) के रूप में की गई है। इस घटना में किरण चौबे भी घायल हो गई हैं और उनका इलाज निजी अस्पताल में हो रहा है। जबकि घायल अमित चव्हाण का इलाज सेंट्रल हॉस्पिटल में चल रहा है और घायल अभिषेक चव्हाण को कलवा के छत्रपति शिवाजी महाराज हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है।

 

पुलिस को दिए अपने बयान में किरण चौबे ने कहा कि जब कार पुल पर चढ़ रही थी तो शिंदे को एक फ़ोन आया और फ़ोन उठाते समय, उसने अचानक जवाब देना बंद कर दिया। इससे पहले कि वह कुछ कर पाती, उसने देखा कि चालक का पैर एक्सेलरेटर पर दबा हुआ था, जिससे गाड़ी बेकाबू हो गई।

 

—————

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com