लखीमपुर खीरी : नदी में गिरी बेकाबू कार, डूबने से सिंचाई विभाग के पांच कर्मचारियों की मौत

लखीमपुर खीरी : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में मंगलवार देर रात एक कार बेकाबू होकर शारदा नदी (सायफन) में गिर गयी। पानी में डूबने से कार सवार सिंचाई विभाग के पांच कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक को गंभीर हालत में बाहर निकाल लिया गया। इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया और स्थानीय प्रशासन को पीड़ितो की यथासंभव मदद करने के निर्देश भी दिए।

 

पढुआ थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बुधवार को बताया कि सिंचाई विभाग के कर्मचारी एक कार से लखीमपुर में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने तैनाती स्थल गिरजापुरी बैराज जा रहे थे। इसी दौरान गिरजापुरी बैराज से पहले ड्राइवर को झपकी आने के चलते कार नियंत्रित हो गयी और कार सीधे सायफन के गहरे पानी में जा गिरी। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने इसकी पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया। काफी प्रयास के बाद कार में सवार पांच लोगों के शव को बाहर निकाले जा स। घायल चालक को बाहर निकालने के बाद उसे अस्पताल भेजा। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे की पूरी जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पानी में डूबने से जितेंद्र, घनश्याम, अजीमुल्ला, लालजी और सुरेंद्र की मौत हो गई हैं। चालक बब्लू को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी मृतक सिंचाई विभाग में कर्मचारी थे।

 

इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री योगी ने स्थानीय प्रशासन को घायल को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com