इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल 6-9 दिसंबर तक पंचकूला में होगा आयोजित

नई दिल्ली : इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (आईआईएसएफ)-2025 अब हरियाणा के पंचकूला में 6 दिसंबर से 9 दिसबंर तक आयोजित होगा। विज्ञान, नवाचार और प्रौद्योगिकी के इस उत्सव के लिए इस वर्ष का थीम “विज्ञान से समृद्धि: आत्मनिर्भर भारत” रखा गया है। यह फेस्टिवल इस बार पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों के सहयोग से किया जा रहा है।

 

शुक्रवार को पृथ्वी भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में मंत्रालय के सचिव डॉ. एम रविचंद्रन ने बताया कि इस बार इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल में युवा प्रतिभागियों के लिए हैकाथॉन, स्टार्टअप शोकेस, शीर्ष वैज्ञानिकों के साथ संवाद तथा यंग साइंटिस्ट्स कॉन्क्लेव जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। कटिंग-एज टेक्नोलॉजी पर आधारित विशेष सत्रों में कृत्रिम बुद्धिमत्ता एवं एजीआई, क्वांटम टेक्नोलॉजी, जीन एडिटिंग, सेमीकंडक्टर्स, न्यू स्पेस टेक्नोलॉजीज और उभरती दूरसंचार प्रणालियां भी शामिल होंगी।

 

उन्होंने कहा कि आईआईएसएफ-2025 का मकसद वैज्ञानिकों, नव-प्रवर्तकों, शिक्षकों, विद्यार्थियों, इंडस्ट्री लीडर्स, साइंस कम्युनिकेटर और नीति-निर्माताओं को एक राष्ट्रीय मंच पर लाना है, ताकि उन सबके बीच सहयोग, रचनात्मकता और वैज्ञानिक जिज्ञासा को प्रोत्साहित किया जा सके। इस उत्सव का उद्देश्य नवाचारों को सार्थक परिणामों में बदलना और वैज्ञानिक खोजों को समाज हित के विकासात्मक पहलों से जोड़ना है।

 

इस उत्सव में युवा विद्यार्थियों को साइंस और टेक्नोलॉजी में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करने, साइंस-बेस्ड एंटरप्रेन्योरशिप को मजबूत करने और भारत की पारंपरिक ज्ञान प्रणालियों को आधुनिक वैज्ञानिक शोध के साथ जोड़ने पर खास जोर दिया जाएगा। इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल में विभिन्न विषयगत सत्र और इंटरैक्टिव गतिविधियां होंगी। प्रमुख कार्यक्रमों में साइंस ऑन स्फीयर, हिमालयाज इन ए चेंजिंग क्लाइमेट, थॉट लीडर्स राउंड टेबल, विजन संसद तथा ब्लू इकोनॉमी और क्लीन एनर्जी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सत्र शामिल होंगे। अन्य प्रमुख आकर्षणों में इंटरनेशनल ओलंपियाड स्टूडेंट्स मीट, नारी शक्ति सत्र, नेशनल मीडिया कॉन्क्लेव और नेशनल सोशल ऑर्गेनाइजेशन्स एंड इंस्टिट्यूशन्स मीट (एनएसओआईएम) शामिल हैं। साइंस सफारी में खेल, प्रदर्शन और रोमांच आधारित गतिविधियों के माध्यम से विज्ञान को सरल और रोचक ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा। विज्ञान, प्रौद्योगिकी, रक्षा और अंतरिक्ष की व्यापक प्रदर्शनी में यूएवी और अत्याधुनिक रक्षा तकनीक का प्रदर्शन किया

जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com