नई दिल्ली : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर द्वारा बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखे जाने को राम जन्मभूमि मंदिर मामले में उच्चतम न्यायालय के सर्वसम्मत फैसले की अवमानना बताया है। विहिप ने कहा है कि विधायक कबीर पश्चिम बंगाल में इस मस्जिद के बहाने पुनः हिंसा का षड्यंत्र रच रहे हैं।
विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने शनिवार को एक्स पोस्ट में कहा कि मुर्शिदाबाद में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हुए हमलों को नौ महीने भी नहीं बीते हैं, फिरभी हुमायूं कबीर बाबरी मस्जिद के नाम पर तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। विधायक धार्मिक भावनाओं को भड़काकर कट्टरपंथी तत्वों को सक्रिय करना चाहते हैं और राजनीतिक लाभ के लिए माहौल बिगाड़ रहे हैं।
बंसल ने कहा कि अगर बाबरी की आड़ में कहीं भी हिंदुओं पर कोई हमला होता है, तो इसकी जिम्मेदारी सीधे तौर पर हुमायूं कबीर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य प्रशासन पर होगी। राम जन्मभूमि पर आया सर्वोच्च न्यायालय का फैसला अंतिम सत्य है और उसकी अवमानना कर देश में अशांति फैलाने की कोशिश स्वीकार नहीं की जा सकती।
उन्होंने कहा कि बंगाल पहले से ही अवैध घुसपैठ और कट्टरपंथी गतिविधियों से प्रभावित है और ऐसे समय में विधायक का यह कदम राज्य की कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है। बंसल ने राज्य सरकार से तत्काल कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि करोड़ों लोगों की आस्था को राजनीतिक खिलौना नहीं बनने दिया जा सकता।
विहिप प्रवक्ता ने राज्यपाल और केंद्रीय गृह मंत्रालय से भी हस्तक्षेप की अपील की है, ताकि स्थिति बिगड़ने से पहले ऐसे “उपद्रवी प्रयासों” पर रोक लगाई जा सके। प्रशासन ने बेलडांगा क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और हालात पर नजर रखी जा
रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal