अहमदाबाद : इंडिगो एयरलाइंस की अव्यवस्थित सेवाओं और लगातार फ्लाइट रद्द होने का असर आज भी देशभर के एयरपोर्ट्स पर देखने को मिला। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक इंडिगो की कुल 66 उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं। एनएसयूआई–यूथ कांग्रेस ने इस अव्यवस्था के विरोध में तीखा हमला बोला है।
सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अहमदाबाद के अधिकारियों के अनुसार अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली 35 और आने वाली 24 सहित कुल 59 उड़ानें रद्द हुई हैं। इसके अलावा वडोदरा की 6 और राजकोट की 01 उड़ान रद्द की गई हैं।
दिनभर आने–जाने वाली लगभग सभी फ्लाइट्स औसतन 30 मिनट से ज्यादा देर से चल रही हैं। फ्लाइट कैंसिलेशन और देरी से परेशान यात्रियों की लंबी कतारें लगी रहीं। इसी अफरातफरी के बीच अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एक युवती भावुक होकर रो पड़ी। यात्रियों ने आरोप लगाया कि इंडिगो की ओर से उन्हें सही जानकारी और समाधान नहीं दिया जा रहा है।
एनएसयूआई का आरोप, क्या हम पानी की बोतल भी नहीं दे सकते?
विरोध प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ता नारायण भरवाड़ ने कहा कि हम सिर्फ यात्रियों को पानी की बोतल देने आए थे। क्या हम पानी भी नहीं दे सकते? मुसाफ़िर घंटों से परेशान हैं। पूरे देश में लोग त्रस्त हैं। पहले नोटबंदी में गरीबों को लाइनों में लगाया था, अब अमीरों को भी लाइन में खड़ा कर दिया है।
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर विरोध करने पहुंचे एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने तुरंत हिरासत में ले लिया।
करीब 20–25 कार्यकर्ता यात्रियों के लिए पानी की बोतलें लेकर पहुंचे थे, लेकिन यात्रियों तक बोतल पहुँचने से पहले ही पुलिस ने सभी को पकड़कर हिरासत में ले लिया। फ्लाइट रद्द होने से लगातार बढ़ती यात्री असुविधा को लेकर दोनों युवा संगठनों ने इंडिगो प्रबंधन और सरकार पर तीखा हमला बोला है।
————–
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal