काशी- तमिल संगमम : तमिलनाडु की महिलाओं ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में किए दर्शन

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में चल रहे काशी तमिल संगमम में भाग लेने तमिलनाडु से आए महिलाओं के छठवें समूह ने शुक्रवार अपरान्ह श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन किया। मंदिर परिसर में पहुंचने पर तमिल महिलाओं का पुष्पवर्षा, डमरूवादन और वेदध्वनि के बीच किया। इस दौरान महिलाओं ने “हर हर महादेव” और “जय विश्वनाथ” का गगनभेदी उद्घोष किया।

 

तमिलनाडु से आए महिलाओं के छठवें समूह ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन किया। इसके बाद मंदिर प्रशासन ने सभी को श्री काशी विश्वनाथ धाम का भ्रमण करवाया। भ्रमण के दौरान सभी ने धाम के ऐतिहासिक स्वरूप, स्थापत्य कला, श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। भ्रमण के बाद अतिथियों के लिए मंदिर के अन्नक्षेत्र में भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई। अन्नक्षेत्र में परोसे गए प्रसाद ने सभी को काशी की सेवा-परंपरा का अनुभव कराया। इस दौरान दल में शामिल तमिल महिला ज्योतिका ने बताया कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम इतना बढ़िया बनकर तैयार हो गया है। जब हम लोग यहां बहुत पहले आए थे, तो मंदिर जाने का रास्ता पतली गलियों से था। आज यह विस्तार रूप ले चुका है। हमने बाबा विश्वनाथ का दर्शन किये और यहां के अन्नपूर्णा अन्नक्षेत्र में प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने बताया कि हम लाेग संगम स्नान और पांच साै वर्ष बाद बने अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन करने भी जाना है। इसके लिए हम सभी काफी उत्साहित हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com