बांग्लादेश ने मुक्ति संग्राम के पराक्रमी योद्धाओं को पुष्पांजलि अर्पित करके किया नमन

ढाका : बांग्लादेश ने आज 1971 के मुक्ति संग्राम के पराक्रमी योद्धाओं को किया नमन किया। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने 55वें विजय दिवस के मौके पर ढाका के बाहरी इलाके सावर में राष्ट्रीय स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करके मुक्ति संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

 

इस साल 16 दिसंबर को ही भारतीय सेना के पराक्रम की वजह पाकिस्तान का विभाजन हुआ और दुनिया के मानचित्र में नए देश बांग्लादेश का अभ्युदय हुआ था। प्रो. यूनुस सुबह करीब 6ः56 बजे राष्ट्रीय स्मारक की वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की। दो मिनट का मौन भी रखा। इस मौके पर बांग्लादेश सेना, नौसेना और वायु सेना के जवानों की टुकड़ी ने राजकीय सलामी दी। इस मौके पर मुख्य न्यायाधीश, अंतरिम सरकार के सलाहकार, तीनों सेनाओं के प्रमुख, स्वतंत्रता सेनानी, राजनयिक और अधिकारी मौजूद रहे।

 

विजय दिवस पर सभी क्षेत्रों के लोग शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए सावर स्मारक पर उमड़े। राष्ट्रीय स्मारक को प्रो. यूनुस के जाने के बाद जनता के लिए खोल दिया गया था। विजय दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्मारक के आसपास चार-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई। इलाके को 13 सेक्टर में बांटकर करीब 23 किलोमीटर लंबे हाइवे पर सुरक्षा सुनिश्चित की गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com