सीरिया में आईएसआईएस के हमले में मारे गए दो सैन्य अधिकारी अमेरिका के

वाशिंगटन : सीरिया में इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवेंट या इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के हमले में मारे गए तीन लोगों में दो की पहचान अमेरिकी सैन्य अधिकारियों के रूप में हुई है। यह हमला सीरिया के पाल्मायरा में सप्ताहांत में हुआ। सेना ने सोमवार को कहा कि आतंकवादी समूह के हमले में दो अमेरिकी सैनिक सार्जेंट एडगर ब्रायन टोरेस-टोवर (25) डेस मोइनेस, आयोवा और सार्जेंट विलियम नथानिएल हॉवर्ड (29) मार्शलटाउन, आयोवा के रूप में हुई है। दोनों आयोवा नेशनल गार्ड के सदस्य थे।

 

सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले में एक दुभाषिया भी मारा गया। पेंटागन ने कहा कि शनिवार के हमले में आईएसआईएस एक बंदूकधारी ने दो सैनिकों और दुभाषिया पर घात लगाकर हमला किया। आयोवा के गवर्नर किम रेनॉल्ड्स ने सोशल मीडिया पर लिखा, “सार्जेंट हॉवर्ड और सार्जेंट टोरेस-टोवर ने राष्ट्र के सम्मान के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान कर दिया। हम उनकी सेवा के लिए आभारी हैं और गहरा शोक व्यक्त करते हैं।”

 

पेंटागन के प्रवक्ता सीन पार्नेल के अनुसार, इस हमले में तीन अन्य अमेरिकी सैनिक घायल हो गए और हमलावर को मार गिराया गया। पेंटागन के एक अधिकारी का कहना है कि सीरिया में आईएसआईएस का मुकाबला करने के लिए वर्तमान में लगभग 1,000 अमेरिकी सैनिक हैं। इस हमले के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट में राष्ट्रपति ट्रम्प ने “बहुत गंभीर जवाबी कार्रवाई” का वादा किया। शनिवार को आर्मी-नेवी फुटबॉल खेल के लिए व्हाइट हाउस छोड़ने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, “हम सीरिया में तीन महान देशभक्तों के नुकसान पर शोक व्यक्त करते हैं। ”

 

पिछले साल राष्ट्रपति बशर अल असद के पतन के बाद सीरिया में अमेरिकी सैनिकों पर यह पहला हमला है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि सीरिया के नए राष्ट्रपति अहमद अल-शरा इस हमले से आहत हैं। उल्लेखनीय है कि सीरिया में आईएसआईएस जून 2014 से सक्रिय है।

 

—————

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com