
एडिलेड : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया 307 रन पर सिमट गई। इसी के साथ पहली पारी में मिली 15 रन की बढ़त को मिलाकर भारत ने आस्ट्रेलिया के सामने 323 रन का लक्ष्य रखा है। दूसरी पारी में एक बार फिर टीम इंडिया की दीवार चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाने ने क्रमश: 71 और 70 रन की बेहतरीन पारी खेलकर भारतीय टीम को 300 के पार पहुंचाया। वहीं आस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लियोन ने छह विकेट लिए। बता दें कि एडिलेड के मैदान पर आजतक कोई भी टीम 300 के स्कोर का पीछाकर जीत नहीं हासिल कर पाई है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal