‘3 इडियट्स’ के सीक्वल पर आमिर खान और आर माधवन ने तोड़ी चुप्पी

आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘3 इडियट्स’ को लेकर हाल ही में सीक्वल की चर्चाओं ने ज़ोर पकड़ लिया था। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि निर्देशक राजकुमार हिरानी फिल्म के दूसरे भाग पर काम शुरू कर चुके हैं और इस बार कहानी में तीन नहीं बल्कि चार कलाकारों को शामिल किया जाएगा। इन अटकलों ने फैंस की उम्मीदें काफी बढ़ा दी थीं, लेकिन अब खुद फिल्म के दो मुख्य सितारों ने इन खबरों पर अपनी बात रख दी है।

 

आमिर खान ने क्या कहा?

 

जब आमिर खान से ‘3 इडियट्स’ के सीक्वल को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने पहले फिल्म से जुड़ी यादों को ताज़ा किया। आमिर ने कहा कि उस फिल्म को बनाना उनके लिए बेहद खास अनुभव था और रैंचो का किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है। उन्होंने यह भी माना कि अगर मौका मिला तो वह सीक्वल करना चाहेंगे, लेकिन साथ ही साफ किया कि फिलहाल इस बारे में उनसे किसी ने कोई बातचीत नहीं की है।

 

आर. माधवन का नजरिया

 

वहीं, आर. माधवन ने सीक्वल को लेकर थोड़ा अलग और व्यावहारिक नजरिया रखा। उन्होंने कहा कि ‘3 इडियट्स’ का सीक्वल सुनने में तो अच्छा लगता है, लेकिन मौजूदा हालात में यह थोड़ा अजीब भी है। माधवन के मुताबिक, अब वह, आमिर खान और शरमन जोशी उम्र के उस पड़ाव पर हैं जहां कहानी को आगे बढ़ाना आसान नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा कि सही सोच और मजबूत कहानी के बिना सीक्वल बनाना शायद फिल्म के साथ नाइंसाफी होगी।

 

गौरतलब है कि ‘3 इडियट्स’ साल 2009 में रिलीज़ हुई थी और यह न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई, बल्कि सामाजिक संदेश और यादगार किरदारों की वजह से आज भी दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय है। फिल्म में करीना कपूर और मोना सिंह भी अहम भूमिकाओं में नजर आई थीं।

 

————–

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com